महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) को उनके हालिया बयान के लिये घेरते हुये जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम शिंदे (Eknath Shinde) को या तो अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें अपने मंत्री पाटिल से इस्तीफा लेना चाहिए.
बता दें मंत्री पाटिल ने कहा था, कि बाबरी मस्जिद विध्वंस में शिवसेना का एक भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था. ठाकरे ने कहा कि जब मस्जिद गिराया जा रहा था तो चूहे अपने बिलों में छिपे हुए थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और कहा कि उनकी पार्टी का तो हिंदुत्व राष्ट्रवाद है, लेकिन बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा कि भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि उसका हिंदुत्व क्या है.
यहां भी क्लिक करें: Amit Shah on Rahul: ऐसे ही चलता रहा तो कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा, असम में राहुल पर शाह का वार