त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Former Chief Minister Biplab Deb) के पुश्तैनी घर (house) पर हमला हुआ है. घर के आसपास दुकानों पर आगजनी भी की गई है. घटना को अंजाम देने का आरोप CPM समर्थकों पर लगा है. हालांकि, जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय घर पर कोई नहीं था. हमलावरों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उन्हें भी आग के हवाले कर दिया गया.
4 जनवरी को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि है. वो इस मौके पर हवन करने पुश्तैनी घर आने वाले हैं. लेकिन पुण्यतिथि के एक दिन पहले ही बिप्लब देब के पैतृक आवास पर हमला किया गया. इस हमले को सीपीएम की साजिश बताया जा रहा है.