एग्जिट पोल (Exit Polls) के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो सकती है. इसी कड़ी आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने editorji से बातचीत करते हुए कहा कि एग्जिट पोल में दिख रहे आंकड़े आम आदमी पार्टी के कैंपेन की बदौलत हैं क्योकि पार्टी ने पंजाब में शिक्षा, हेल्थ और रोजगार को लेकर कैंपेन चलाया था.
ये भी देखें । Exit Polls: BSP के वोटर्स कहां गए, बीजेपी को वोट दिया या सपा के 'साथी' बने...जानें यहां
संजय सिंह बोले कि इस चुनाव में आप ने जमीनी कैंपेन किया और वोटर्स ने बड़े पैमाने पर बदलाव के लिए मतदान किया. उत्तराखंड, गोवा और यूपी में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन के आंकड़े ना दिख पाने पर संजय सिंह ने कहा कि भले ही पार्टी को वहां जीत मिलती ना दिख रही हो लेकिन इन तीनों राज्यों में AAP एक स्थापित दल बन चुकी है. इस दौरान संजय सिंह कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस गंभीरता से चुनाव लड़ती नहीं दिखती और देश ने कांग्रेस को नकार दिया है.