Assam Congress: असम यूथ कांग्रेस (former Youth Congress President) की पूर्व अध्यक्ष अंकिता दत्ता (Ankita Dutta) को कांग्रेस पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने हाल ही में युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas Biwi) पर मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. अंकिता का आरोप है कि उन्हें बिना किसी पूर्व चेतावनी के असम यूथ कांग्रेस प्रमुख के पद से हटा दिया गया था. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से हटाये जाने पर उन्होंने पूछा कि प्रियंका गांधी के नारे ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का क्या हुआ.?' मैं कैसे इन असुरक्षित माहौल में कार्य कर सकती हूं और किसी अन्य को प्रोत्साहित कर सकती हूँ.