Jaishankar on Arunachal Pradesh: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने चीन की नाम बदलने की कवायद को खारिज करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. जयशंकर ने कहा कि नाम बदलने से कोई असर नहीं पड़ता. भारतीय सेना वहां तैनात है. विदेश एस जयशंकर ने कहा कि ''अगर आज मैं आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या वह मेरा हो जाएगा?'' उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का राज्य था, है और हमेशा रहेगा.
जयशंकर ने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर चीन से प्रतिस्पर्धा करने के लिए भारत को विनिर्माण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्रमुख क्षेत्र है जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने से पहले की सरकारों ने नजरअंदाज किया था.
एस जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर तनाव के चलते नयी दिल्ली-बीजिंग संबंधों में 'विसंगति' पैदा हुई है और भारत की सोच बिलकुल स्पष्ट है कि जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता नहीं होगी, तब तक दोनों एशियाई शक्तियों के बीच संबंधों में सुधार नहीं होगा.
ED: किस सवाल की वजह से अरविंद केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज का लिया नाम? जानें यहां