No confidence motion: सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रह है, जिसमें वो विपक्षी दलों से कह रहे हैं कि आप फिर से 2023 में हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना और ये वीडियो साल 2018 में आए मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के समय का बताया जा रहा है, जो कि गलत है. दरअसल पीएम मोदी जिस वीडियो में 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कह रहे हैं. वो वीडियो 07 जनवरी, 2019 का है और यह भाषण संसद सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए संबोधन के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर था.
वहीं, जिस वीडियो को बीजेपी नेताओं ने ये कहते हुए ट्वीट किया है कि पीएम मोदी ने 2019 में ही भविष्यवाणी कर दी थी, कि 2023 में विपक्ष फिर से उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. वो वीडियो 20 जुलाई, 2018 को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के जवाब के दौरान का है, जिसमें पीएम मोदी कह रहा हैं कि- मैं फिर एक बार इन सभी महानभावों को 2024 में फिर एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाने का निमंत्रण देता हूं.
यहां भी क्लिक करें: No Confidence Motion: कांग्रेस ने जारी किया व्हिप, I.N.D.I.A ने तैयार की नई योजना
बता दें कि 2018 में तेलुगु देशम पार्टी अविश्वास प्रस्ताव लाई थी, जिसका विपक्ष के कई दलों ने समर्थन किया था. तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विश्वास मत की इजाजत दी थी. हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग के दौरान एनडीए को 314 वोट मिले. 2018 में एनडीए के प्रचंड बहुमत से विश्वास मत जीतने के बाद पीएम मोदी ने यह बयान दिया था.
गौरतलब है कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष आमने- सामने हैं. मणिपुर की हिंसा और महिलाओं से हुई बदसलूकी को लेकर संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है. इस बीच विपक्ष ने सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है.