कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक फेक वीडियो शेयर (Fake Video) करने और उसपर टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर और एक टीवी न्यूज एंकर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इनपर धार्मिक नफरत फैलाने का आरोप है और शनिवार रात राजस्थान में FIR दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: UP Gas Cylinder Blast: शाहजहांपुर में सिलेंडर फटने से 4 महिलाओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने केरल में मीडिया से बात करते हुए उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल (Tailor Kanhaiya Lal) के हत्यारों को बच्चा कहा. हालांकि यह वीडियो एडिट (Edited Video) किया हुआ था, जिसकी बिना जांच-पड़ताल किए और सच्चाई जाने एक टीवी न्यूज एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में राहुल गांधी पर टिप्पणी कर दी. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौर (Rajyavardhan Rathore) ने ट्विटर (twitter) पर इस वीडियो को शेयर कर दिया.
जिसके बाद कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई और राजस्थान कांग्रेस नेता राम सिंह ने शिकायत दर्ज करा दी. जिसमें कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राठौर, रिटायर्ड मेजर सुरेंद्र पूनिया, कमलेश सैनी और मीडिया ग्रुप ने एक साजिश के तहत राहुल गांधी का फेक बयान दिखाया. राजनीतिक लाभ लेने और जनता की भावनाओं को भड़काने के लिए ट्विटर पर क्लिप साझा किया गया.
BJP से माफी की मांग
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP nadda) को पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ फर्जी वीडियो पर माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने नड्डा को लिखे पत्र में सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद सुब्रत पाठक, विधायक कमलेश सैनी और अन्य नेताओं के खिलाफ शिकायत दी है. कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी की केरल यात्रा के दौरान उनके वायनाड पर बयान के वीडियो को उदयपुर की घटना से जोड़कर प्रसारित किया गया.