राज्यसभा (Rajya Sabha) से रिटायर हो रहे 72 सदस्यों को गुरुवार को म्यूजिकल विदाई (Musical farewell) दी गई. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के आवास पर आयोजित इस विदाई समारोह में सांसद रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) ने आज जाने की जिद न करो (Aaj jane ke zidd na karo) गाना गाया तो रिटायर हो रहे कई सांसदों ने एक सुर में गाया कभी अलविदा ना कहना.
इस विदाई समारोह में पीएम मोदी (PM Modi) भी मौजूद रहे और सांसदों से बातचीत करते दिखे. वहीं रिटायर होनेवाले सांसदों को सम्मानित किया गया...समारोह में एक के बाद एक अलग-अलग भाषाओं में कई सांसदों ने कई गाने गाए. दरअसल, 19 राज्यों के विभिन्न दलों के 72 सदस्यों में से कुछ अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं जबकि कुछ जून और जुलाई में रिटायर होंगे.
रिटायर हो रहे सदस्यों में निर्मला सीतारमण, ए. के. एंटनी, जयराम रमेश, कपिल सिब्बल, सुब्रमण्यम स्वामी, एम. सी. मैरी कॉम और रूपा गांगुली समेत अन्य सांसद शामिल हैं.