Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से भले ही यूपी की विपक्षी पार्टियों (Opposition parties) के दिग्गज नेता दूर रहेंगे, लेकिन जम्मू-कश्मीर में राहुल (Rahul gandhi) की पदयात्रा में विपक्षी नेता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे.
ये भी पढे़ें: Viral Video: नोएडा की एक सोसायटी में डोमेस्टिक हेल्पर को लिफ्ट से घसीटकर ले जाती दिखी महिला, FIR दर्ज
जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल होंगे. महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर यात्रा में शामिल की बात कही है. गुपकार अलायंस के सदस्य एमवाई तारिगामी भी यात्रा में शामिल होंगे. इसके अलावा दूसरे विपक्षी नेता भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा से जुड़ सकते हैं.