Farooq Abdullah Praise Rahul Gandhi : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री जम्मू-कश्मीर में होने के साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) नेता फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस नेता की तारीफ कर डाली है. उन्होंने राहुल की तुलना आदि शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) से की है.
उन्होंने राहुल के धैर्य के कसीदे पढ़ते हुए कहा सदियों पहले जब सड़कें नहीं थी, तब आदिगुरू शंकराचार्य भी ऐसी ही यात्रा पर निकले थे. शंकराचार्य के बाद राहुल ऐसी यात्रा निकालने वाले दूसरे शख्स हैं.
फारूक ने इस दौरान उन्होंने घाटी में आतंकवाद को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि जब तक पाकिस्तान से बात नहीं होगी, यहां से आतंकवाद खत्म नहीं होगा.
अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवाद शुरू होने के बाद से कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) और मुसलमान, दोनों प्रभावित हुए हैं और यहां तक कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता और मंत्री भी बड़ी संख्या में मारे गए हैं.
ये भी देखें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने जैकेट नहीं रेनकोट पहना था, राहुल की तस्वीरों पर कांग्रेस का जवाब