Farooq Abdullah's claim: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने खुफिया विभाग (Intelligence Bureau) को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो जानकारी देने के लिए स्थानीय युवाओं (Youth) को पैसा और मोबाइल फोन दे रहा है.
उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा है कि एजेंसियों ने लगभग 15,000 युवाओं की भर्ती की है. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक कार्यक्रम में बोलते हुए अब्दुल्ला ने ये बातें कही. अब्दुल्ला ने कहा कि युवाओं को नहीं पता कि उन्हें उसी खुफिया एजेंसी द्वारा मार दिया जाएगा जिसने उन्हें भर्ती किया है, फारूक अब्दुल्ला ने अभिभावकों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
अब्दुल्ला के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रया जताते हुए भाजपा नेता कविन्द्र गुप्ता ने कहाकि इस गैर जिम्मेदार बयान में कोई सच्चाई नही है. फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेता कुर्सी छिन जाने के बाद उसी हाथ को काट रहे जो उन्हें खिलाता है. उन्होंने कहा कि ये लोग कश्मीर में लोगों के सामने एक्सपोज हो चुके हैं. ऐसे में ये पार्टियां लोगों को गुमराह करने की अपनी साजिशों में अब कामयाब नहीं हो सकती, अब लोग उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं.