INDIA गठबंधन की सहयोगी पार्टियां सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर नाराज दिख रही हैं. अब जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने एकला चलो का नारा बुलंद किया है. उन्होंने कहा, 'जहां तक सीट बंटवारे का सवाल है, नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है.'
हालांकि, फारूक अब्दुल्ला के अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर कांग्रेस का रिएक्शन आया है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'बातचीत चल रही है, हर पार्टी की अपनी मजबूरियां होती हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी INDIA गठबंधन का हिस्सा रहे हैं और रहेंगे...'
ये भी पढ़ें: Electoral Bonds पर तत्काल रोक, 10 Points में समझें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा