बीरभूम के रामपुरहाट (Rampurhat Case in Birbhum) में बोगतुई कांड को लेकर बंगाल विधानसभा में जबर्दस्त हंगामा हुआ. हंगामा भी ऐसा कि विधानसभा के अंदर ही टीएमसी और बीजेपी विधायकों में भिड़ंत हो गई. बीजेपी के विधायकों ने भी सदन के अंदर जमकर नारेबाजी की. विधायकों ने कागज के टुकड़े फाड़कर स्पीकर पर उड़ाया गया और वेल में उतरकर नारेबाजी हुई. कुछ बीजेपी विधायकों के कपड़े फटने की भी खबर है.
सोमवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई में बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया था कि टीएमसी विधानसभा सत्र की अनदेखी कर रही है. इसके बाद शुरू हुई नारेबाजी हंगामे में बदल गई. टीएमसी और बीजेपी के विधायक आमने सामने आ गए. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हुआ. दोनों दलों के विधायकों की हाथापाई में टीएम विधायक आसित मजूमदार की नाक चोटिल होने की बात कही जा रही है.
हंगामे का एक वीडियो बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया. इसमें बीजेपी और टीएमसी विधायक आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने लिखा- राज्यपाल के बाद, टीएमसी विधायकों ने बीजेपी के चीफ व्हिप मनोज तिग्गा पर हमला क्या. वे रामपुरहाट हत्याकांड पर चर्चा की मांग कर रहे थे.
सुवेंदु अधिकारी सहित बीजेपी के 5 विधायक अगले आदेश तक विधानसभा से सस्पेंड कर दिए गए हैं.