देश में बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों के खिलाफ लंबे वक्त से सोशल मीडिया पर बॉयकॉट बॉलीवुड (Bollywood Boycott) का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बॉयकॉट ट्रेंड पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में (Films) आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं, तब इस प्रकार की बाते आने से काफी नुकसान भी होता है. वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं. ये नहीं होना चाहिए.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ये भी कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी. वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं. वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है.
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर भी काफी विरोध देखने को मिला था. रिलीज से पहले ही पठान बॉयकॉट ट्रेंड शुरू हो गया था. इस फिल्म को बैन करने की मांग भी काफी जोरों-शोरों से की गई थीं.