Leaders and Celebrities reached at Saifai : समाजवादी पार्टी (एसपी) संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया. मुलायम के अंतिम दर्शन करने के लिए न सिर्फ एसपी कार्यकर्ता प्रदेश के कोने कोने से आए बल्कि देशभर से कई नामचीन हस्तियां भी सैफई पहुंची. इस गमगीन मौके पर मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) जहां भावुक होकर बिलखते दिखाई दिए, वहीं बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) के गले लगकर अखिलेश (Akhilesh Yadav) भी रो दिए.
ये भी देखें- Mulayam Singh Yadav: अखिलेश ने डिंपल संग पूरी की अंतिम संस्कार से पहले की विधियां, सैफई में उमड़ा जनसैलाब
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP सुप्रीमो शरद पवार, बॉलीवुड ऐक्टर अभिषेक बच्चन-जया बच्चन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, योग गुरू बाबा रामदेव, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आंध्र प्रदेश से टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, उद्योगपति अनिल अंबानी भी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने सैफई पहुंचे.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी मुलायम के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने ट्वीट किया- एक प्रमुख समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव ने आम जनमानस को गहराई से प्रभावित किया.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सैफई में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां नहीं आ सके लेकिन मुझसे उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने को कहा है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सैफई पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र मुलायम के निधन से दुखी है. वह गरीबों, किसानों के हक की आवाज थे.
कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी भी मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव पहुंचे. प्रगतिशील समाज पार्टी प्रमुख शिवपाल यादव भी अंत्येष्टि तक मौजूद रहे.
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन और उनकी मां व अभिनेत्री जया बच्चन भी सैफई पहुंचे. बच्चन परिवार का मुलायम से गहरा रिश्ता रहा है. प्रदेश में एसपी सरकार के दौरान अमिताभ और बच्चन परिवार ने राज्य सरकार के लिए कई विज्ञापन भी किए थे.
वहीं, एसपी सांसद राम गोपाल यादव, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी वयोवृद्ध राजनेता के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे.