Lok Sabha Election 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 27 मार्च को कहा कि वो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं क्योंकि उनके पास इसके लिए जरूरी फंड नहीं है. कर्नाटक से राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा ने उन्हें तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था लेकिन उन्होंने 7 से 10 दिनों तक इस पर विचार करने के बाद इनकार कर दिया.
जब सीतारमण से सवाल किया गया कि देश की वित्त मंत्री के पास भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पर्याप्त धन क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी अपनी नहीं है.
बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों में पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई मौजूदा राज्यसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष (जेपी नड्डा) ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया था. बीजेपी नेता सीतारमण ने कहा, ''एक हफ्ते या दस दिन तक सोचने के बाद, मैंने जवाब दिया... नहीं. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का धन नहीं हैं. मुझे यह भी समस्या है कि आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु. जीतने लायक विभिन्न मानदंडों का भी सवाल है. आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने नहीं कहा, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं.''