अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में आई भारी गिरावट की वजह से बीते दिन देश की संसद में विपक्ष ने जमकर हंगामा मचाया. अडानी के मामले पर मचे बवाल पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman)ने अब बड़ा बयान दिया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि भारत की स्थिति किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हमारा विदेशी मुद्रा भंडार पिछले दो दिनों में बढ़कर 8 मिलियन डॉलर हो गया है.
ये भी पढे: '...ये वामपंथियों-भारतीयों की एक जमात की साजिश', अडानी को मिला संघ का साथ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा बयान
FII का आना-जाना और FPO का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन अडानी के मामले से भारत की छवि और स्थिति प्रभावित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नियामक अपना काम करेंगे.
ये भी देखे: JPC बनाने की विपक्ष की मांग पर बोले सुशील मोदी, 'ये बच्चों की कमेटी नहीं, जा सकते हैं SC'