बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय के खिलाफ तमिलनाडु में FIR दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित मालवीय के खिलाफ ये FIR उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने के आरोप के बाद दर्ज कराई गई.
इस संबंध में मालवीय के खिलाफ ये आरोप लगाया गया कि उदयनिधि की टिप्पणी को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया और विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की गई. पुलिस ने इस संबंध में मालवीय के खिलाफ विभिन्न धाराओं क तहत मामला दर्ज किया है.
ख़बरों की मानें तो हाल ही में बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर कहा था कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म को मानने वाली 80 प्रतिशत आबादी के नरसंहार का आह्वान किया. अमित मालवीय ने इस टिप्पणी के बहाने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA और कांग्रेस पर भी हमला बोला था.
मालूम हो कि उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी जिसके बाद देश में सियासी पारा काफी चढ़ा था और अभी भी ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
G20 Summit: स्वागत के लिए तैयार दिल्ली पुलिस! ACP ने बनाए 30 नेताओं के कैरिकेचर, देखें Video