दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय में दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण पर समीक्षा बैठक की.
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, "दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति फिर से चिंताजनक हो गई है और अगले आदेश तक राजधानी में Grap-4 लागू रहेगा."
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने फिर से प्रदूषण बढ़ने की आशंका जताई. दिवाली पर हुई आतिशबाजी के मुद्दे पर गोपाल राय ने बीजेपी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि, "प्रदूषण बढ़ने के लिए हरियाणा और यूपी जिम्मेदार हैं...यूपी और हरियाणा से पटाखे दिल्ली लाए गए."
बता दें कि बारिश के बाद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार देखने को मिला था लेकिन दिवाली की रात हुई आतिशबाजी ने एकबार फिर से दिल्ली की हवा को बेहद प्रदूषित कर दिया.