Telangana Election: विधानसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Congress Candidates List) जारी कर दी है. राज्य में 119 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 55 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लिस्ट के मुताबिक, तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कोडांगल से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बता दें कि वर्तमान में राज्य में बीआरएस की सरकार है और पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ही राज्य के मुख्यमंत्री हैं. जबकि कांग्रेस सीटों के हिसाब से राज्य में दूसरे नंबर की पार्टी है.
यहां भी क्लिक करें: Chhattisgarh Congress List: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पहली लिस्ट में 30 नाम, पाटन से लड़ेंगे सीएम बघेल
अगर तेलंगाना में हुए पिछले (2018) विधानसभा चुनाव की बात करें, तो में BRS(तब इसक नाम TRS था) को 119 सीटों में से 87 सीटों पर बंपर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस के हाथ में 19 सीटें आई थीं. अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो उसे केवल 1 सीट पर संतोष करना पड़ा था. इसके अवाला असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 7 सीटें जीती थीं, तो वहीं तेलुगू देशम पार्टी ने 2 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था.