TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के आरोपों पर गुरुवार को लोकसभा की 'एथिक्स कमेटी' की पहली बैठक होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बैठक में अपने बयान दर्ज करा सकते हैं.
खबर है कि वकील जय अनंत देहाद्री भी अपने बयान दर्ज कराएंगे. बता दे कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से की शिकायत में सांसद निशिकांत दुबे ने वकील देहाद्री के डॉक्यूमेंट्स का भी जिक्र किया है.
दरअसल, एडवोकेट जय अनंत देहाद्री ने आरोप लगाया है कि कारोबारी निरंजन हीरानंदानी के बेटे दर्शन हीरानंदानी ने महुआ मोइत्रा को इंटरनेशनल मीडिया में अदाणी ग्रुप और पीएम मोदी को निशाना बनाने के लिए मोटी रकम दी थी. हालांकि, महुआ मोइत्रा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे बदले की राजनीति से प्रेरित बताया है.
Monu Manesar: मोनू मानेसर को कोर्ट से झटका! 14 दिन के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत