Congress Offer to Prashant Kishor: कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया था. इसके बाद ये सवाल उठने लगे थे कि क्या वो भविष्य में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे.
कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीके के साथ आगे चलकर आगे चलकर काम करने के सवाल पर कहा कि उनका संगठन जीवंत है और सुझाव के लिए उसके खिड़की एवं दरवाजे खुले रहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ही बता सकते हैं कि वो कांग्रेस के साथ अभी क्यों नहीं आए.
ये भी पढ़ें| Dharma sansad: प्रशासन ने नहीं होने दी ‘हिंदू महापंचायत’, 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू
काग्रेस को लेकर पवन खेड़ा ने कहा कि जिन मूल्यों से विश्व भर में भारत की पहचान बनी हैं. उन्हीं मूल्यों से कांग्रेस की पहचान इस देश में 137 वर्षों से है. वह व्यक्तियों से महत्वपूर्ण है. जब मैं बोलता हूं कि कांग्रेस व्यक्ति से बड़ी है तो इसका अर्थ यह है कि वह राहुल गांधी हों, प्रणव झा हों या फिर पवन खेड़ा हों, कोई हो, पार्टी उन सबसे बड़ी है.
पीके ने मंगलवार को कांग्रेस का ऑफर ठुकराते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी में घर कर गई ढांचागत समस्याओं को दूर करने के लिए उनसे ज्यादा जरूरी यह है कि कांग्रेस में नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति हो. बता दें कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किशोर को कांग्रेस के विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह -2024 का हिस्सा बनकर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की थी.