राजस्थान के अनुपगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है... दूसरे नंबर पर महंगाई... आप हिंदुस्तान की जनता से पूछें तो वो आपको बताएंगे, पहले नंबर पर बेरोजगारी, दूसरे नंबर पर महंगाई मुद्दा है लेकिन अगर आप हिंदुस्तान की मीडिया से पूछेंगे तो आपको लगेगा कि सबसे जरूरी मुद्दा अंबानी जी की शादी है... 24 घंटे आपको मीडिया में पीएम मोदी का चेहरा दिखेगा."
किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ये जो मीडिया है इसका काम जनता की आवाज उठाने का है लेकिन ये कभी जनता के मुद्दों के बारे में नहीं बोलते, इनकी गलती नहीं है... ये बोलना भी चाहें तो इनके मालिक इन्हें बोलने नहीं देंगे." राहुल गांधी ने कहा, "किसान सड़क पर उतर गए... और मीडिया में क्या आता है? आतंकवादी हैं... बेरोजगारी की बात कभी नहीं आएगी, महंगाई की बात कभी नहीं आएगी... इनका(भाजपा) काम आपका ध्यान भटकाने का है। ये सिर्फ चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, किसान और गरीबों के मुद्दे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया पर ना आए."
ये भी पढ़े- K Kavitha Arrested By CBI: के कविता को CBI ने किया गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले में ये है आरोप