INDIA बनाम भारत के विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जिन लोगों को भारत के नाम पर आपत्ति है वो एक बार संविधान पढ़ लें. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में एस जयशंकर ने कहा, "जब आप भारत कहते हैं तो एक अर्थ, एक समझ और एक अनुमान होता है जिसका प्रतिबिंब हमारे संविधान में भी दिखाई पड़ता है".
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए एस जयशंकर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों को लुटियंस दिल्ली या विज्ञान भवन में अधिक सुविधाजनक महसूस हो रहा था और यही उनका विशेषाधिकार था, वही उनकी दुनिया थी और तब शिखर सम्मेलन की बैठकें ऐसे समय हुई जहां देश का प्रभाव संभवतः विज्ञान भवन में या उसके दो किलोमीटर तक में ही सीमित रहा.
एस जयशंकर ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये अलग युग है, ये अलग सरकार है और ये एक अलग विचार प्रक्रिया भी है.
Punjab News: 'INDIA' की एकजुटता को झटका! कांग्रेस बोली- पंजाब में 'आप' संग नहीं करेंगे गठबंधन