Bharat Vs India: इस वक्त देश में भारत वर्सेस इंडिया को लेकर बहस जारी है. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने निशाना साधा है.
क्या कहा था विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ?
भारत वर्सेस इंडिया विवाद पर बोलते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि- संविधान में इंडिया दैट इज भारत लिखा है. जयशंकर ने कहा था कि वो सभी को ये पढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं कि संविधान में साफ लिखा है इंडिया यानि भारत.
आरजेडी सांसद मनोज झा का पलटवार
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि- वो एस जयशंकर को उनके साथ संविधान पढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं. मनोज झा ने कहा कि- संविधान के आर्टिकल-1 में लिखा है कि इंडिया दैड इज भारत. मनोज झा ने निशाना साधते हुए कहा कि- 19 जुलाई से पहले विदेश मंत्री ने ऐसा कोई बयान क्यों नहीं किया. एस जयशंकर अब बयान दे रहे हैं क्योंकि विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A हैं.
यहां भी क्लिक करें: India vs Bharat row: विदेश मंत्री एस जयशंकर की नसीहत, 'भारत' का विरोध करने वाले पढ़ लें संविधान
वहीं, आरजेडी सांसद (RJD MP Manoj Jha) ने कहा कि- विपक्षी गठबंधन INDIA का टैग लाइन है, 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'. झा ने ये भी कहा कि विपक्षी गठबंधन आगे चलकर इंडिया-भारत अलायंस नाम कर लेंगे. तब विदेश मंत्री क्या करेंगे.