Hamas: विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बारे में लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब देने वाले मंत्री के नाम में बदलाव करते हुए इसे वी मुरलीधरन किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की ओर से यह स्पष्टीकरण तब आया, जब इसके कुछ घंटे पहले विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि उन्होंने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित करने के बारे में लोकसभा में पूछे गए किसी भी सवाल के जवाब का अनुमोदन नहीं किया.
मीनाक्षी लेखी और मुरलीधरन दोनों विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं. बता दें कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पत्र की तस्वीर शेयर की गई थी. इस तस्वीर में लोकसभा में एक सांसद द्वारा हमास को आतंकी संगठन घोषित करने संबंधी सवाल पूछा गया है. इसका जवाब देते हुए लेखी ने कहा, ''आपको गलत जानकारी दी गई है, क्योंकि मैंने इस सवाल और इसके जवाब से संबंधित किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किया है.''
Hamas: हमास पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी के संसद में जवाब पर विवाद! जानें- क्या है मामला