महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का दिल का दौरा पड़ने के बाद शुक्रवार तड़के निधन हो गया. गुरुवार को उन्हें मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी (86) को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत काफी गंभीर थी.
शिवसेना के दिग्गज नेताओं में शुमार 86 वर्षीय जोशी को पिछले वर्ष मई में ब्रेन हैमरेज के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर दोपहर दो बजे तक आखिरी दर्शन के लिए रखा जाएगा और उसके बाद अंतिम संस्कार होगा. मिली जानकारी के मुताबिक मनोहर जोशी का संस्कार दादर श्मशान भूमि में होगा.
बता दें कि वर्ष 1995 से 1999 तक जोशी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाला था. शिवसेना की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले वो पहले नेता बने थे. उनके निधन के बाद ही राजनीतिक गलियारों में शोक पसरा है.
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में इन विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे...