गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. CRPF के जवान येदियुरप्पा को सिक्योर करेंगे. IB इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का फैसला लिया. खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को चरमपंथी समूहों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी और उनकी जान को खतरे का अनुमान जताया जा रहा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेड श्रेणी की सुरक्षा के अंतर्गत 33 सुरक्षागार्ड सुरक्षा में तैनात रहेंगे जबकि 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड घर पर रहेंगे. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल रहेगी. वहीं कमांडो सब मशीनगन और मॉडर्न संचार के साधनों से लैस रहेंगे. बता दें कि येदियुरप्पा का परिवार भी राजनीति में काफी एक्टिव है.
जेड श्रेणी की सुरक्षा में तैनात जवान मार्शल आर्ट जानते हैं और इन्हें बगेर हथियार लड़ने का भी एक्सपीरियंस होता है.
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा की 'एथिक्स कमेटी' की पहली बैठक, इनके बयान होंगे दर्ज...