Former CM Chandrababu Naidu arrested: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ वारंट किया गया था. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी शनिवार सुबह 6 बजे हुई है. जानकारी के मुताबिक जब पूर्व मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के नंदयाला शहर में एक सार्वजनिक संबोधन के बाद अपनी वैनिटी वैन में आराम कर रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तारी वारंट शनिवार तड़के जारी किया गया, इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश पुलिस ने टीडीपी नेता और पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को पूर्वी गोदावरी जिले में हिरासत में लिया है.
क्या हैं आरोप ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रबाबू नायडू को कौशल विकास मामले (skill development Corruption case) में भ्रष्टचार के आरोप में वारंट मिला था. उनके खिलाफ जो धाराएं लगाई गईं हैं, वो गैर जमानती थीं.
यहां भी क्लिक करें: Bypoll Results: 'इंडिया' गठबंधन का बढ़ा हौंसला, उपचुनाव में जीतीं 4 सीटें