Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कांग्रस के उम्मीदवार की हार के बीच अब सूबे की सियासत तेज हो गई है. इस बीच अब बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर राजभवन पहुचे हैं.
बताया जा रहा है कि बजट से पहले बीजेपी फ्लोर टेस्ट की मांग करेगी. दरअसल, राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग के बाद अब राज्य सरकार के ऊपर खतरा मंडरा रहा है.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था, लेकिन कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस का साथ नहीं दिया.
जिसकी वजह से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के उम्मीदवारों को बराबर-बराबर वोट मिले. पर्ची के जरिए हुए इस फैसले में बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई है.