पेशे से वकील जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है. बीजेपी ने चिट्ठी जारी कर इसकी जानकारी दी है. जयवीर शेरगिल कांग्रेस पार्ट से काफी समय से नाराज चल रहे थे.
पेशे से वकील जयवीर शेरगिर
इसके बाद उन्होंने बीते अगस्त महीने में कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि पेशे से वकील जयवीर शेरगिर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कांग्रेस का दामन छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया है.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: दिल्ली MCD चुनाव के लिए थमा प्रचार, अब 4 दिसंबर को होगा मतदान