पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के सीनियर लीडर और पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु (Bharat Bhushan Ashu) को पंजाब विजिलेंस टीम (Punjab Vigilance Bureau) ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक आशु को गिरफ्तार करने जब विजिलेंस टीम लुधियान पहुंची तो वो अपने घर के पास ही एक सैलून में बाल कटवा रहे थे, उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तारी के दौरान काफी देर तक विजिलेंस टीम के साथ उनकी बहसबाजी भी होती रही. जिसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू (Ravneet Bittu) भी मौके पर पहुंच गए और AAP सरकार को कोसने लगे. अब इस पूरे मामले पर सियासत गर्मा गई है. आशु से विजिलेंस की पूछताछ का कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध कर रही है.
ये भी पढ़ें| JNU : छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प, स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ हुई मारपीट
भारत भूषण आशु पर टेंडरों में घोटाले के आरोप हैं. विजिलेंस टीम इस मामले में उनकी भूमिका बता रही है. बता दें, पंजाब की पूर्व सरकार में आशु के पास खाद्य एवं आपूर्ति विभाग था.
ये भी पढ़ें| AAP Vs BJP: सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला, दिल्ली में 'ऑपरेशन लोटस' फेल