मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया. पिछले हफ्ते ही सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जेल में आप नेता का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन ने कुछ समय पहले यह शिकायत की थी वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं. इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि वह मनोवैज्ञानिक की मदद लेगा और अगर जरूरी हुआ तो आम आदमी पार्टी के नेता को आवश्यक इलाज मुहैया कराया जाएगा.
ये भी पढ़े:बलिया में गंगा नदी में पलटी नाव, 4 की मौत 25 से ज्यादा लापता
दरअसल, 18 मई को सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैन की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को उठाते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वह कंकाल जैसे दिखने लगे हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस मसले पर विचार करने की जरूरत है.