पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) शनिवार दोपहर अपने समर्थकों के साथ आर. के. पुरम थाने पहुंच गए. डीसीपी साउथ वेस्ट ने कहा कि, 'मलिक को न तो हिरासत में लिया गया है, न ही गिरफ्तार किया गया है. वो स्वयं थाने आए हैं. आर. के. पुरम सेक्टर-9 के एक पार्क में कुछ लोग एकत्र हुए थे, जहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. उन लोगों को पुलिस थाने लेकर आई थी.
ये भी देखे:पुंछ हमले को लेकर 'सामना' के जरिए सरकार पर वार,कहा- PM,गृह मंत्री को राजनीति से फुर्सत नहीं
एक चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बताया था कि आज दोपहर 12 बजे के लगभग वेस्ट यूपी, हरियाणा, राजस्थान से कई खाप चौधरी के 300 प्रतिनिधि उनसे मिलने आने वाले हैं. उनके साथ वे सहभोज में भी शामिल होंगे. इस दौरान कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. आर के पुरम स्थित उनके घर के पास बने पार्क में खाप पंचायक का आयोजन किया गया था, जहां सभी खाना खाने के लिए इकट्ठा हुए थे. मौके पर मौजूद मलिक के करीबियों ने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम वहां आ गई और टैंट हटवा दिया.