Satya Pal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) को प्रधानमंत्री पद का सीरियस उम्मीदवार (prime ministerial candidate) बताया है. उन्होंने कहा कि अगर उनके भाग्य में है तो वह प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे. मलिक ने कहा कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में विपक्ष प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार खड़ा करता है तो मोदी कहीं नहीं होंगे, क्योंकि जनता ही जीत और हार का फैसला करती है.
सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है, जिससे उन्हें नुकसान होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पुलवामा (Pulwama) मुद्दे पर भी बोलना चाहिए और अगर कोई जांच हुई है तो कार्रवाई होनी चाहिए.
मलिक ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दिन भी उठाया था और बाद में भी उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों का मुद्दा भी उन्होंने समय समय पर उठाया है. यह कहना गलत है कि जब मैं पद से हट गया तब मैंने यह उठाया.