Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इससे पहले वह ईडी रिमांड पर थे जो गुरुवार को खत्म हो गई. हेमंत सोरेन को पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें रांची के बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार भेज दिया गया है. दरअसल कोर्ट ने गुरुवार को आगे कोई रिमांड नहीं मांगी. इसके बाद हेमंत सोरेन के वकील राजीव रंजन ने कहा कि ईडी की रिमांड खत्म हो गई है और अब अपनी आपत्ति और जमानत याचिका कोर्ट में दायर करेंगे.
वहीं वकील संजय कुमार ने बताया कि विचाराधीन कैदियों को आम तौर पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है.
गिरफ्तारी के बाद से ईडी हेमंत सोरेन से पिछले 13 दिनों से पूछताछ कर रही है. ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. 2 फरवरी को सोरेन को पांच दिनों की ईडी की रिमांड पर भेजा दया था जिसे कुल मिलाकर 7 दिनों के लिए दो बार बढ़ाया गया
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में भीख मांगती नजर आई महिला, लोगों को नहीं हो रहा है आंखों पर यकीन