कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा(BS Yeddyurappa) के हेलीकॉप्टर को सोमवार को कलबुर्गी (Kalburgi)के जेवरगी में उतरने में दिक्कत हुई. मैदान प्लास्टिक की बोरियों से भरा था, जिसके चलते पायलट को हेलीकॉप्टर लैंड करना मुश्किल हो गया था. बीएस येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर (helicopter) को अंतिम समय में लैंडिंग रद्द करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने मैदान को साफ कराया और फिर हेलीकॉप्टर सुरक्षित लैंड किया.
ये भी देखे:20 मार्च तक जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, न्यायिक हिरासत में भेजे गए
बड़ा हादसा होते-होते बचा
दरअसल हेलीकॉप्टर के लिए ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड के पास प्लास्टिक (plastic) की बोरियां बिखरी पड़ी हुई थीं, जिन्हें प्रशासन की ओर से साफ नहीं करवाया गया. जैसे ही हेलिकॉप्टर लैंड हो रहा था वैसे ही बोरियां उड़ने लगी और पायलट को हेलीपैड देखना भी मुश्किल हो गया और उसने उसने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने का इरादा अंतिम समय में बदल दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़े:राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर CM केजरीवाल बोले- विपक्ष को किया जा रहा है प्रताड़ित