पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व मंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तारीफ की तो बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने राहुल गांधी के भाषण से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा 'Rahul on Fire...'
राम मंदिर से जुड़ा सवाल पूछ रहे थे राहुल गांधी
दरअसल, राहुल गांधी इस वीडियो में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया, लेकिन क्या आपने उद्घाटन में एक गरीब व्यक्ति का चेहरा देखा. इसमें अंबानी, अडानी, अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री मोदी दिखे. इतना ही नहीं हिन्दुस्तान के सारी बड़ी हस्तियां भी नजर आईं.
PM मोदी पर राहुल गांधी ने उठाए थे सवाल
राहुल ने आगे कहा कि क्या इस उद्घाटन में किसान, मजदूर और बेरोजगार दिखा. आप बतको समझिए, पीएम मोदी सिर्फ दो-तीन पर्सेंट लोगों के लिए काम करते हैं. ये पूरा ड्रामा आपके ध्यान को भटकाने का है. क्योंकि, वे दुनियाभर के मुद्दों पर बात करते हैं, लेकिन हिंदुस्तान में क्या हो रहा है. उस पर वो नहीं बोलेंगे, चाहे वो GST हो या फिर जातीय जनगणना.
BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की ओर से राहुल गांधी की प्रशंसा करने को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ. पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है. पीएम मोदी को पद से हटाने के समर्थन के लिए मणि अय्यर पाकिस्तान गए थे. हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी. आज रिश्ता स्पष्ट है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ.'
ये भी पढ़ें: PM Modi का चुनावी वार- 'पहले चरण में INDIA गठबंधन पस्त और दूसरे में हुआ ध्वस्त...'