भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज 98वीं जयंती है. भारतीय जनता पार्टी इसे गुड गवर्नेंस डे (Good Governance Day के रूप में मना रही है. इस मौके पर उनकी समाधि स्थल सदैव अटल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)समेत ज्यादातर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी देखे: सावधानी से मनाए क्रिसमस और नया साल, केंद्र सरकार और राज्यों की गाइडलाइन का रखें ख्याल.
PM मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो(VIDEO) को ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, "अटल जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन. भारत के लिए उनका योगदान अमिट है. उनका नेतृत्व और दूरदृष्टि लाखों लोगों को प्रेरित करती है."
ये भी पढ़े:उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, कोहरे की मार के बीच मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी