पंजाब के पूर्व सीएम (former Punjab CM) और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल (Shiromani Akali Dal patron Parkash Singh Badal) के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल पार्टी कार्यालय में रखा गया है. यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए देश-विदेश से उनके समर्थक पहुंच रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता चंडीगढ़ आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक व्यक्त किया था. पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा कि बेहद दुखी हूं.
प्रकाश सिंह बादल भारतीय राजनीति की विराट हस्ती और उल्लेखनीय नेता थे, जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया.