पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) अगले हफ्ते बीजेपी में शामिल होंगे. खबर है कि वो बीजेपी में अपनी पार्टी का भी विलय करेंगे. इसकी जानकारी PLC के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने शुक्रवार को दी. बताया जा रहा है कि पंजाब में बीजेपी का हिस्सा बनकर अमरिंदर सिंह एक तरह से कप्तानी पारी खेलने की तैयारी में हैं. वहीं बीजेपी (BJP)भी मिशन 2024 को लेकर पंजाब में पार्टी को और मजबूत करना चाहती है.
ये भी पढ़े :आप विधायक अमानतुल्लाह खान हुए गिरफ्तार, ACB ने लिया एक्शन
पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं अमरिंदर सिंह
लंदन से हाल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद लौटे अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने बीते कुछ पहले ही पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH)से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के साथ मुलाकातों का सिलसिला काफी समय से चल रहा था. इस बीच कई बार ऐसी चर्चाएं भी उठी कि कैप्टन बीजेपी में शामिल होंगे. इस बीच शुक्रवार को उनके बीजेपी में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान हो गया.
ये भी देखे : PM मोदी ने पुतिन से कहा, आज का युग युद्ध का नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने दिया ये जवाब
नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में होंगे शामिल
पंजाब लोक कांग्रेस(PLC) के प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी नवगठित पार्टी का 19 सितंबर को बीजेपी में विलय करेंगे. वह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP nadda) और अन्य नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे. इसके अलावा पीएलसी में शामिल हुए सात पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद भी बीजेपी में शामिल होंगे.