भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) में RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (raghuram rajan) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) संग कदमताल करते नजर आए जिसकी तस्वीर भारत जोड़ो के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई है. पोस्ट के इस कैप्शन में लिखा गया कि Together for a united India. बुधवार को राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर से शुरू हुई इस यात्रा से पहले रघुराम राजन और राहुल गांधी के बीच लंबी बातचीत भी हुई. राजन समेत कई अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी यात्रा में हिस्सा लिया.
मालूम हो कि UPA सरकार के समय ही रघुराम राजन को RBI का गवर्नर बनाया गया था. बता दें कि इससे पहले राजन आर्थिक मुद्दों के बहाने NDA सरकार की भी जमकर आलोचना कर चुके हैं.