Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी ने दिखाया Shivpal-Rajbhar को आईना- जहां इज्जत मिले, चले जाओ

Updated : Jul 25, 2022 16:52
|
Editorji News Desk

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatishil Samajwadi Party) चीफ शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh yadav) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) के साथ बनते बिगड़ते रिश्तों के बीच समाजवादी पार्टी ने दोनों को साफ साफ आईना दिखा दिया है. पार्टी ने दो टूक संदेश देते हुए पत्र जारी कर दिया है जिसमें साफ साफ नाम लेकर कहा गया है कि अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

समाजवादी ने शिवपाल-राजभर को लिखा पत्र

चाचा शिवपाल सिंह यादव के लिए जहां सिर्फ दो लाइन में यही बात लिखी गई है, वहीं ओमप्रकाश राजभर को भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है, आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और आप लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.

ये भी देखें- Presidential Election: अखिलेश और राजभर की राहें होंगी जुदा ? सुभासपा देगी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन

यूपी चुनाव के बाद बिगड़ गए थे रिश्ते

गौरतलब है कि यूपी चुनाव 2022 के तुरंत बाद जहां शिवपाल सिंह यादव के साथ पार्टी और अखिलेश के रिश्ते तल्ख हो गए थे... वहीं, राजभर के साथ अखिलेश की दूरियां हाल के दिनों में बढ़ीं... राष्ट्रपति चुनाव में एसपी के पाले के कई विधायकों ने क्रॉस वोटिंग भी की. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि मेरी चिट्ठी के असर के चलते एसपी में क्रॉस वोटिंग हुई. शिवपाल ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने बधाई भी दी.

राजभर की प्रतिक्रिया- अगला कदम बीएसपी में

वहीं, एसपी के पत्र पर ओपी राजभर ने भी प्रतिक्रिया दी. राजभर ने कहा कि उनका अगला कदम बीएसपी होगा. उन्होंने अखिलेश को चमचों से घिरा हुआ बताया.

राजभर को मिली वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी

वहीं, राजभर को वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी दी गई है. पिछले कई दिनों से अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठ राजभर ने भी राष्ट्रपति चुनाव के बाद गठबंधन तोड़ने पर बयान दिया. राजभर ने कहा कि तलाक होगा और उसके बाद नए निकाह के बारे सोचा जाएगा.

ये भी देखें- OP राजभर को योगी सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, मुर्मू का समर्थन और अखिलेश की खिलाफत का इनाम!

पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने फिर कहा कि अखिलेश के नवरत्न कभी उन्हें उनसे मिलने नहीं देते. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश के नवरत्न उन्हें गलत सलाह देते हैं, वो एसी कमरों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि राजभर जमीन पर संघर्ष कर रहे थे.
 

Akhilesh YadavSamajwadi PartyOm Prakash RajbharShivpal Yadav

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?