झारखंड के सरकारी स्कूलों (Jharkhand Government School) में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी (Weekly Off) देने का मामला संसद (Parliament) में भी गूंजा. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) में दावा किया कि झारखंड में 1800 स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार को छुट्टी हो रही है. जो इसका प्रमाण है कि देश 'इस्लामीकरण' (Islamization) की ओर बढ़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: PNG Price Hiked: दिल्ली-NCR में खाना पकाना हुआ और महंगा, IGL ने 2.63 प्रति यूनिट बढ़ाए PNG के दाम
सदन में शून्यकाल (Zero Hour) के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए निशिकांत दुबे ने कहा कि मैं झारखंड राज्य में हो रहे 'इस्लामीकरण' की ओर ध्यान दिला रहा हूं. राज्य के कुछ जिलों में जनसंख्या का संतुलन (Population Balance) बदल गया है. बांग्लादेश (Bangladesh) करीब है और इसलिए ऐसा हो रहा है. दुबे के मुताबिक, अचानक देखने में आया है कि झारखंड में 1800 ऐसे स्कूल हैं, जिन्होंने अपने नाम में उर्दू (Urdu) शब्द लगा लिया. इन स्कूलों में रविवार को छुट्टी नहीं होती है, बल्कि शुक्रवार को हो रही है. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की एनआईए (NIA) से जांच कराने की मांग की. यह कड़ा संदेश जाना चाहिए कि इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Repo Rate: आम आदमी को झटका! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट...जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
बता दें कि झारखंड के 16 जिलों में 500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को साप्ताहिक छुट्टी दी जा रही थी. जिसको लेकर जमकर सियासी बवाल हुआ. हालांकि झारखंड के प्राथमिक शिक्षा विभाग (Primary Education Department) ने अपने एक आदेश में उन स्कूलों से 'उर्दू' शब्द हटाने को कहा है. जो उर्दू स्कूल के तौर पर अधिसूचित नहीं है. यानी अब सिर्फ अधिसूचित उर्दू स्कूलों में ही उर्दू लिखा रहेगा. इसके अलावा उर्दू स्कूलों में ही शुक्रवार की छुट्टी रहेगी और गैर अधिसूचित उर्दू स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी रविवार को ही रहेगी. इसमें बदलाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.