Congress के लिए आज का दिन काफी अहम है. कांग्रेस आज CWC की बैठक से लेकर कांग्रेस संसदीय दल की बैठक का आयोजन करने जा रही है.
पहले CWC की बैठक होगी
सबसे पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज CWC की बैठक बुलाई है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में आम चुनाव के परिणामों पर मंथन के साथ ही भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस की डिसीजन मेकिंग बॉडी CWC की बैठक दिल्ली के होटल अशोक में होगी. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे.
फिर कांग्रेस चेयरपर्सन का चुनाव होगा
वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब कांग्रेस में चेयरपर्सन का चुनाव होना है. इसके लिए आज शाम को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक होगी. इसके लिए संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शाम 5:30 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है. इसी बैठक में चेयरपर्सन को चुनने के लिए पार्टी सांसद फैसला लेंगे. इसको लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी सांसदों को पत्र जारी कर उपस्थित रहने को कहा है. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के नाम पर एक बार फिर पार्टी सांसद मुहर लगा सकते हैं.
कांग्रेस 99 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
इस चुनाव में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही दस साल बाद पार्टी को विपक्ष के नेता का पद मिलेगा.
2014 और 2019 लोकसभा में 10 प्रतिशत से भी कम सीट मिलने के कारण किसी भी पार्टी को विपक्ष के नेता का पद नहीं मिल सका था. पार्टी के एक वर्ग का मानना है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी और विपक्ष का नेता बनना चाहिए. ये मुद्दा सीडब्ल्यूसी की बैठक में उठने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Kangana थप्पड़ कांड पर बोलीं सांसद हरसिमरत कौर बादल,' ज़हर घोलने के बजाय आप मिठास फैलाए'