Congress rally: कांग्रेस (congress) की दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी (general secretaries and party in-charges) समेत वरिष्ठ नेता (senior Congress) AICC मुख्यालय में एकत्रित होंगे. यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे. महंगाई पर 'हल्ला बोल' (Mehangai Par Halla Bol) रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और 'जनविरोधी' नीतियों का विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल (Rahul Gandhi) के दोपहर करीब 1 बजे तक रैली में पहुंचने की संभावना है.
UP News: बीच सड़क पर सीएम योगी की गाड़ी हुई खराब ,अफसरो के छूट गए पसीने
रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को रविवार को कई रास्ते बंद रहने की चेतावनी दी गई है. पुलिस के अनुसार, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. रामलीला मैदान के एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी. 'हल्ला बोल' रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता के साथ केंद्र पर हमलावर होने की तैयारी में है. बताते चलें राष्ट्रीय राजधानी में पहले ये रैली 28 अगस्त को होनी थी. लेकिन, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.