दिल्ली के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महंगाई और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ हल्ला बोल रैली (Halla Bol Rally) में कांग्रेस नेता BJP पर जमकर बरसे. 'हल्ला बोल' रैली में मोदी सरकार Modi government) की महंगाई, भ्रष्टाचार और 'जनविरोधी' नीतियों का विरोध किया गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक के बाद एक BJP सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS के नेता पर देश को बांटने का आरोप लगाया.
Mission 2024: नीतीश कुमार की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका ,ममता ने पकड़ी अलग राह
2 उद्योगपतियों को मिला फायदा- राहुल
सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार में केवल दो उद्योगपतियों को फायदा हुआ. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. मीडिया पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि मीडिया देश के लोगों को डराती है.
Deoghar Airport: BJP सांसद निशिकांत दुबे और डीसी के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर, FIR तक पहुंची बात
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुनाई कविता
राहुल गांधी ने जहां सरकार पर सीधा निशाना साधा. तो वहीं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कहा-
तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया,
कुछ खर्च हुआ दवाई पर,
थोड़ा बहुत लेनदेन पर,
बाकी बच्चों की पढ़ाई पर,
मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए,
समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.
देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं: गहलोत
रैली में शामिल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. नरेंद्र मोदी 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या हो गया. गहलोत ने अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को भी यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया.
GST on Toilet Use: IRCTC ने पेशाब करने पर वसूले 112 रुपये, 12 % देनी पड़ी GST
कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. रैली में सचिन पायलट (Sachin Pilot), अशोक गहलोत, कमलनाथ, आराधना मिश्रा, कुमारी शैलजा, मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रामलीला मैदान छोड़ दिया. अधीर रंजन बंगा भवन से कांग्रेस मुख्यालय तक मार्च निकाल रहे थे.