CM Yogi, Rahul Gandhi, Akhilesh, Dimple, Owaisi, जानिए Hathras Stampede पर क्या बोले ये नेता ?

Updated : Jul 02, 2024 22:52
|
Editorji News Desk

Hathras Satsang Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ ने कई लोगों की जान ले ली. इस दर्दनाक खबर ने यूपी से लेकर दिल्ली तक में सनसनी फैला दी है. संसद सत्र से बाहर आए सांसदों ने भी हाथरस हादसे पर दुख जताया. विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने इसको लेकर सरकार पर भी सवाल दागे.

हाथरस हादसे पर सीएम योगी का बयान 

हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, ''घटना बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली है...स्थानीय आयोजकों ने 'भोले बाबा' का कार्यक्रम आयोजित किया था. कार्यक्रम के बाद जब सत्संग के प्रचारक नीचे आ रहे थे मंच पर अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगी और जब सेवादारों ने उन्हें रोका तो वहां यह हादसा हो गया. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है उन्हें विस्तृत रिपोर्ट देनी है. घटना के मद्देनजर राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी वहां कैंप कर रहे हैं. राज्य सरकार के तीन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, संदीप सिंह, असीम अरुण तीनों घटनास्थल पर हैं. .."

आइए आपको बताते हैं कि किस सांसद ने क्या कहा ?

राहुल गांधी
हाथरस हादसे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए. मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है.'

अखिलेश यादव
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, 'सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है... उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है... हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी.'

डिंपल यादव
हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, 'ये पूरी तरह से शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी थी कि यदि इतने बड़े स्तर पर कोई आयोजन हो रहा है तो सभी सुविधाएं पहुंचाई जाएं. लेकिन ये लोग कहीं न कहीं विफल रहे हैं और हर क्षेत्र में ये लोग विफल हो रहे हैं.'

असदुद्दीन ओवैसी
हाथरस हादसे पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हाथरस में जो हुआ वो बहुत दुखद है. ये हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ और क्यों वहां की सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई. बड़े अफसोस की बात है. उम्मीद करते हैं कि जो घायल हैं उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी और बाद में इसकी जांच की जाएगी.'

अरुण गोविल
हाथरस हादसे पर BJP सांसद अरुण गोविल ने कहा, 'हाथरस में जो भी हादसा हुआ है वो बहुत बड़ी दुर्घटना है और बहुत दुखद है. उसमें जिन लोगों की जानें चली गई हैं उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. जो घायल हैं वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं परमात्मा से मेरी यही कामना है.'

ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: संसद में हाथरस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- हर स्तर पर मदद में जुटी सरकार

Hathras Satsang Stampede

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?