Ramdas Athawale Rajya Sabha Speech: राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण (President Draupadi Murmu's speech) पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (RPI leader and Union Minister Ramdas Athawale) ने अपनी कविता के माध्यम से जमकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस (congress) पर निशाना साधा.
PM मोदी के भाषण पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अडानी से जुड़े मसले पर नहीं बोले
अठावले की तुकबंदी वाली कविता से राज्यसभा में जमकर ठहाके लगे. अठावले ने कहा कि कांग्रेस वालो जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ ढाढ़ी, लेकिन मोदी जी की बहुत मजबूत है बॉडी. मोदी जी को मालूम है देश के तमाम लोगों
की नाड़ी, तो कांग्रेस की कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी?