Congress Bank Frozen: चंद घंटों की 'तालाबंदी' के बाद Congress पार्टी के सभी बैंक खातों पर लगा फ्रीज हटा लिया गया है. आईटी ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस को बड़ी राहत दी है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 'मैंने अभी दिल्ली में ITAT बेंच के समक्ष कांग्रेस का पक्ष रखा. हमने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस के खातों पर रोक बुधवार तक हटा दी गई है.'
विवेक तन्खा ने बताया कि 'अदालत ने मेरी बात सुनी. हमने कहा कि हमारे पास सबूत हैं और हमें असंगत रूप से दंडित नहीं किया जा सकता.' तन्खा ने कहा कि 'हम पर 115 करोड़ का टैक्स कैसे बनता है, इस पर हम गुण-दोष के आधार पर बहस करना चाहते हैं'. उन्होंने कहा कि 'कोर्ट ने सुनवाई के बाद हमें राहत दी और अब कांग्रेस पार्टी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकती है.'
बता दें कि शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के सभी बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Electoral Bonds पर तत्काल रोक, 10 Points में समझें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा